जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर ठगी के शिकार लोगों की मदद कर रही चंदौली पुलिस, ऐसे लौटे 20 हजार

इसी क्रम में अजीत बाबू पुत्र अश्वनी कुमार मौर्या निवासी ग्राम फगुईयां थाना चन्दौली पोस्ट खगवल को फ्रॉडर द्वारा फोन काल के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर कुल 20 हजार रुफए का फ्रॉड कर लिया गया था।
 

अब चन्दौली पुलिस है आपके साथ

खाते से उड़ाए बीस हजार वापस

साइबर सेल ने दिलाए ठगों से वापस पैसे

पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान 

 

चंदौली जिले में आजकल फ्रॉड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में अजीत बाबू पुत्र अश्वनी कुमार मौर्या निवासी ग्राम फगुईयां थाना चन्दौली पोस्ट खगवल को फ्रॉडर द्वारा फोन काल के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर कुल 20 हजार रुफए का फ्रॉड कर लिया गया था। इसके बाद चंदौली पुलिस की साइबर सेल ने प्रयास करके पैसे वापस करवा दिए।

इस मामले में पीड़ित वादी अजीत बाबू द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2023 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। जिस प्रार्थना पत्र पर एसपी डॉ० अनिल कुमार ने प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर साइबर सेल प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी अजीत बाबू के फ्रॉड हुए कुल 20000/-रु0 की धनराशि वापस करायी गयी।

Chandauli Police helping victims


बरामदगी कराने वाली टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सिपाही पवन यादव, अनिल कुमार प्रजापति, सन्तोष यादव, नौशाद व विनोद यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*