जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

पुलिस के लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है।
 

जनपदीय पुलिस की पहल हुयी शुरू

समस्त थानों द्वारा नशे से दूर रहने के लिए की गई अपील

लोगों को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए दिलाई गई शपथ

चंदौली जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जगह-जगह चौपाल लगाकर लोगों को नशा से मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। नशा मुक्त अभियान के तहत चंदौली पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस की ओर से सभी थाना क्षेत्र में दिनांक 24 जून 2024 दिन सोमवार को जागरूकता चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अवैध तस्करी के बारे में विस्तार से बताया गया।

Chandauli Police launched

 इस दौरान पुलिस के लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है। अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें। नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है, बल्कि नशीली दवाओं की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। आप सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापार की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को जरूर दें।

Chandauli Police launched

Chandauli Police launched

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*