जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Operation Conviction Chandauli: गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को 5-5 साल की जेल, जानिए क्या था मामला

चंदौली पुलिस की सटीक विवेचना और मजबूत पैरवी के चलते गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों को न्यायालय ने 5-5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत मिली इस बड़ी सफलता से जिले के अपराधियों में हड़कंप है।

 
 

गैंगस्टर एक्ट के दो दोषियों को सजा

5-5 साल जेल और अर्थदण्ड का फैसला

'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत बड़ी कामयाबी

न्यायाधीश पारितोष श्रेष्ठ ने सुनाया फैसला

वैज्ञानिक विवेचना और अचूक साक्ष्य संकलन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा अपराधियों को जल्द और कड़ी सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान को चंदौली में एक और बड़ी सफलता मिली है। चंदौली पुलिस की वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों को न्यायालय ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।

न्यायालय ने सुनाया कड़ा फैसला
माननीय न्यायाधीश श्री पारितोष श्रेष्ठ (FTC-1, जनपद चन्दौली) की अदालत ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 को इस महत्वपूर्ण मामले में फैसला सुनाया। न्यायालय ने दो अभियुक्तों, कन्हैया खरवार और अमित कुमार उर्फ गोलू, को दोषी पाते हुए 05-05 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है। अर्थदण्ड न देने की स्थिति में उन्हें 07 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

क्या था मामला?
यह पूरा मामला वर्ष 2021 का है। 18 अक्टूबर 2021 को थाना चन्दौली में अभियुक्त कन्हैया खरवार (निवासी झांसी, चंदौली) और अमित कुमार उर्फ गोलू (निवासी गोकुलपुर, चंदौली) के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-01/2021 के तहत धारा-3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तब से ही पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने और मजबूत पैरवी करने में जुटी थी।

इन अधिकारियों की रही प्रमुख भूमिका
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) के पर्यवेक्षण में मानिटरिंग सेल ने इस केस पर विशेष ध्यान दिया। सजा दिलाने में मॉनिटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी, एडीजीसी अवधेश कुमार पाण्डेय और थाना चन्दौली के पैरोकार हेड कांस्टेबल अजय कुमार की प्रभावी पैरवी और गवाहों की समय पर गवाही ने मुख्य भूमिका निभाई।

'ऑपरेशन कन्विक्शन' से अपराधियों में खौफ
चंदौली पुलिस का कहना है कि 'ऑपरेशन कन्विक्शन' का उद्देश्य जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाना है। इस सजा से यह स्पष्ट संदेश गया है कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और प्रभावी पैरवी के माध्यम से अब अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं पाएंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*