जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर अब तक की है ये कार्रवाई, जानिए पुलिस के आंकड़े व दावे

चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों और अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने सहित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। 

 

चंदौली पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर अब तक की है ये कार्रवाई

जानिए पुलिस के आंकड़े व दावे
 

चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों और अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने सहित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस के द्वारा अब तक बरामद किए गए सामानों का विवरण निम्नलिखित हैं..

1- अब तक कुल 90 अवैध शस्त्र व 88 जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए अपराधी किस्म के लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश की गयी है।

2- जिले में चुनावी सतर्कता के मद्देनजर कुल 9255 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए मादक पदार्थों की बरामदगी की गयी है। 

3- इस दौरान अब तक कुल 302.75 किग्रा गांजा बरामद किया गया है।

4- जिले में चुनाव के मद्देनजर फिलहाल की जा रही 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 28,743 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई
 है। 


5- विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फिलहाल 116 (3) के अन्तर्गत 14,850 लोगों को पाबंद किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*