सेवानिवृत्त हुए 7 पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
पुलिस महकमें सेवा समाप्त होने के बाद विभाग के द्वारा इन सभी लोगों को भावभीनी विदाई देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का वायदा किया गया।
चंदौली पुलिस के 7 कर्मचारी सेवानिवृत
पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी विदाई
रिटायरमेंट के आखिरी दिन किया गया सम्मान
चंदौली जिले के पुलिस लाइन ने सेवानिवृत्त हुए 7 पुलिसकर्मियों को ससम्मान फूलों की मालाए पहनाकर विदाई दी गई। पुलिस महकमें सेवा समाप्त होने के बाद विभाग के द्वारा इन सभी लोगों को भावभीनी विदाई देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का वायदा किया गया।
बताते चले कि चंदौली में तैनात 07 पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें विदाई दी गई है ।इस दौरान अधिवर्षता पूर्ण कर चुके उप निरीक्षक नागरिक पुलिस लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस मोहम्मद नईमुद्दीन, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस भरत राय, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस शमशेर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस छोटेलाल, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस रामकुँवर व फॉलोवर सरल प्रसाद को सेवानिवृत्ति होने पर शिविर पुलिस लाईन सभागार चंदौली में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर विदा किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*