जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मऊ से चैंपियन बनकर लौटी चंदौली पुलिस की टीम, अन्तर्जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

टेबल टेनिस में हेड कांस्टेबल विमलेश यादव, हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 सतेन्द्र यादव, कांस्टेबल चन्दन चौहान और कांस्टेबल अजीत यादव की टीम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।
 

मऊ में आयोजित हुई 42वीं अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता

चन्दौली पुलिस ने टेबल टेनिस में मारी बाज़ी

टीम ने जीते कुल 7 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल

जनपद मऊ में आयोजित तीन दिवसीय 42वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2025 में चन्दौली पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

आपको बता दें कि टेबल टेनिस में हेड कांस्टेबल विमलेश यादव, हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 सतेन्द्र यादव, कांस्टेबल चन्दन चौहान और कांस्टेबल अजीत यादव की टीम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में का0 अजीत कुमार गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Chandauli Police team

प्रतियोगिता में कुल मिलाकर चन्दौली पुलिस की टीम ने 07 गोल्ड मेडल और 03 सिल्वर मेडल हासिल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा टीम को विजेता शील्ड प्रदान कर बधाई दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्ण मुरारी शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*