जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CM ड्यूटी में तैनात 'SHO' लिखी गाड़ी पुलिस गाड़ी साइकिल सवार को रौंदकर फरार, गंभीर हालत में युवक वाराणसी रेफर

चंदौली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया। मानवता को शर्मसार करते हुए पुलिसकर्मी घायल की मदद करने के बजाय वाहन लेकर फरार हो गए, जिसकी हालत अब गंभीर है।

 

 पुलिस वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा


 'SHO' लिखी गाड़ी मौके से हुई फरार


सीएम सुरक्षा ड्यूटी में लगी थी फोर्स


 घायल युवक वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर


 सिर में गंभीर चोट से हालत नाजुक

 चंदौली जनपद में शनिवार को मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश (CJI) के आगमन की तैयारियों के बीच एक बेहद दुखद और आक्रोश पैदा करने वाला मामला सामने आया है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिले में तैनात पुलिस की एक तेज रफ्तार नीले रंग की गाड़ी ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

chandauli news police car accident  chandauli khabar sho vehicle crash  chandauli samachar cyclist injured trauma center  uttar pradesh police hit and run  cm security force chandauli accident
मौके पर जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वाहन संभवतः किसी थाना प्रभारी (SHO) का था, क्योंकि उस पर स्पष्ट रूप से 'SHO' लिखा हुआ था।

घायल को तड़पता छोड़ भागे पुलिसकर्मी 
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट की ओर जा रहे थे। शाम करीब सात बजे चंदौली से अपने घर लौट रहे दो साइकिल सवारों को इस तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद जहां आम जनता से मदद की उम्मीद की जाती है, वहीं कानून के रखवालों ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं। पुलिसकर्मी घायल युवक को सड़क पर तड़पता छोड़ वाहन सहित मौके से भाग निकले।

वाराणसी ट्रामा सेंटर में जीवन-मौत की जंग 
स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद पाया कि युवक के सिर में अत्यंत गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाल संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*