जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस का योगाभ्यास कार्यक्रम, जारी है पुलिस कप्तान की पहल

कहा जाता है कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है।
 

 पुलिसकर्मियों को प्रातःकाल कराया जाता है योगाभ्यास

पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त रखने की मुहिम

विभिन्न थानों व पुलिस लाइन में  होते हैं कार्यक्रम

चंदौली जिले से पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए योगाभ्यास का कार्यक्रम कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर दिन पुलिसकर्मियों को प्रातःकाल पुलिस लाइन में उपस्थित होकर योगाभ्यास करने की सलाह दी गई है। इसमें नियमित रूप से पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी और आसपास के अधिकारी शिरकत करते हैं।

 police yoga

कहा जाता है कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
               police yoga
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन चन्दौली में सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया जाता है। इसी क्रम में आज जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन व कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया, जिसमें लोगों ने प्राणायाम किया और योग के कई आसान किए।

 police yoga

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*