दुर्घटना मुक्त जिला बनाने के लिए काम करेगी चंदौली पुलिस, 'जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट' की दी गयी स्पेशल ट्रेनिंग
चंदौली को 'जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट' बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हाई-टेक उपकरणों और त्वरित उपचार के गुर सीखकर अब पुलिस टीमें सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का काम करेंगी।
जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट के लिए विशेष प्रशिक्षण
क्रिटिकल कॉरिडोर टीम को मिले आधुनिक उपकरण
नींद में गाड़ी चलाने वालों पर नजर
दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा तत्काल प्राथमिक उपचार
हाई-वे के मुख्य चौराहों से हटेगा अतिक्रमण
चंदौली जिले को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सोमवार, 19 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में 'जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट' (ZFD) कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर पर लाना है।

क्रिटिकल कॉरिडोर टीम को मिली विशेष ट्रेनिंग
क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के नेतृत्व में जनपद के सबसे संवेदनशील थानों—मुगलसराय, अलीनगर, कोतवाली चंदौली और सैयदराजा—के लिए गठित 'क्रिटिकल कॉरिडोर टीम' (CC Team) को गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक और उपकरणों के संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण का केंद्र बिंदु हाई-वे पर होने वाली लापरवाही को रोकना रहा।
आधुनिक उपकरणों का होगा उपयोग
प्रशिक्षण शिविर में पुलिस टीम को स्पीड लेजरगन (गति मापने के लिए), ब्रेथ एनालाइजर (शराब की जांच के लिए), डेसीबल मीटर और बॉडीवार्न कैमरों के सही उपयोग के बारे में सिखाया गया। सीसी टीम को निर्देशित किया गया कि वे रात के समय भारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करें। यदि कोई चालक नींद या थकान के प्रभाव में पाया जाता है, तो उसे अनिवार्य रूप से विश्राम कराने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, टी/वाई चौराहों और इंटरसेक्टिंग मार्गों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षा
हादसे के बाद 'गोल्डन ऑवर' में जान बचाने के महत्व को देखते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार (First Aid) का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस आने से पहले घायल को किस तरह संभालना है ताकि जान बचाई जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव सहित जनपद के कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मुहिम से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में चंदौली के राजमार्गों पर यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






