जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में एक और रोजगार मेला: 21 जनवरी को रेवसा आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट, हिंडाल्को में नौकरी का सुनहरा मौका

चन्दौली के रेवसा आईटीआई में 21 जनवरी को विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा। विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिंडाल्को के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवा सुबह 10 बजे पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

 

21 जनवरी को राजकीय आईटीआई रेवसा में कैंपस प्लेसमेंट

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के लिए होगी अप्रेंटिस भर्ती

18 से 29 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग

सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य

04 पासपोर्ट फोटो और मूल दस्तावेज लाना आवश्यक

चंदौली जनपद के शिक्षित और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं के लिए नए साल में रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी को रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में एक विशाल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनी हिंडाल्को के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हिंडाल्को में अप्रेंटिसशिप का मौका
सेवा योजन अधिकारी गिरजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 'हिंडाल्को' के लिए एनएपीएस (NAPS) यानी अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इस ड्राइव में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने आईटीआई के विशिष्ट ट्रेडों जैसे—फिटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट, टर्नर, मशीनिष्ट और मैकेनिक मोटर व्हीकल में सफलतापूर्वक उत्तीर्णता हासिल की है।

पात्रता और जरूरी दस्तावेज
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के आधिकारिक पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। मेले के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र, अपना अपडेटेड बायोडाटा और 04 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सुबह 10:00 बजे राजकीय आईटीआई रेवसा परिसर में पहुंचना होगा।

संबंधित विभाग ने की है ऐसी तैयारी
रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए आईटीआई प्रशासन और सेवायोजन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को सीधे उद्योगों से जोड़ना है ताकि उन्हें अपने ही क्षेत्र में बेहतर करियर विकल्प मिल सकें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*