एक और तारीख : सकलडीहा रेलवे क्रासिंग का काम अगले तीन माह में होगा पूरा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले का चुनावी एजेंडा व कई नेताओं का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली चंदौली-सकलडीहा रेलवे क्रासिंग का निर्माण कार्य अगले तीन माह में पूरा हो जाने की एक और तारीख बतायी गयी है। इसके बाद जून माह से इस पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इससे आवागमन में काफी सहूलियत होगी। यह बात चंदौली जिले के सांसद व केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कही है।
चंदौली-सकलडीहा रेलवे क्रासिंग का निर्माण कार्य काफी धीमी हति से चल रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पर नेता व अधिकारीगण कार्यदायी संस्था पर नकेल कसने के बजाय इसके बहाने सुनकर तारीख पर तारीख देते जा रहे हैं।
सांसद व केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने भी इस मामले पर कई बार बयानबाजी जरूर की पर किसी दिन काम को मौके पर जाकर न देखा न ही काम की धीमी गति पर कर्मचारियों व अधिकारियों की नकेल कसी। हां इतना जरूर किया किया कि जब किसी ने सवाल पूछा तो एक नयी तारीख बता दी या आश्वासन दे दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*