चंदौली समाचार 2026 कैलेंडर का भव्य विमोचन: DM-SP ने निष्पक्ष पत्रकारिता को सराहा, कई हस्तियां सम्मानित
चंदौली समाचार कैलेंडर 2026 विमोचन
डीएम और एसपी द्वारा विमोचन कार्यक्रम
पत्रकारिता के 10 गौरवशाली वर्ष
प्रतिष्ठित चिकित्सकों का भव्य सम्मान
सकारात्मक और सटीक समाचार का संकल्प
जनपद चंदौली के प्रतिष्ठित ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल “चंदौली समाचार” के वर्ष 2026 के कैलेंडर का भव्य विमोचन कार्यक्रम सोमवार को एक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा जगत के दिग्गजों और प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह ने पोर्टल की 10 वर्षों की सफल पत्रकारिता यात्रा को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. युगल किशोर राय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा 'चंदौली समाचार' के नवीन कैलेंडर का विधिवत अनावरण किया गया।
पत्रकारिता का उद्देश्य केवल सूचना नहीं, समाधान भी
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनय तिवारी ने पोर्टल की विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि 'चंदौली समाचार' का उद्देश्य व्यावसायिक लाभ मात्र नहीं है, बल्कि जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को उन लोगों तक पहुँचाना है जो चंदौली के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि पिछले 10 वर्षों से पोर्टल ने केवल जिले के विकास और समस्याओं पर केंद्रित रहकर पाठकों के बीच एक अटूट विश्वास बनाया है।
वहीं पत्रकार अश्विनी मिश्रा ने पोर्टल के लक्ष्यों को साझा करते हुए बताया कि सनसनीखेज खबरों के बजाय विकासपरक मुद्दों को प्राथमिकता देना, हर घटना पर संबंधित पक्ष का बयान लेना और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाना उनकी टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ-साथ ये उद्देश्य प्रमुख हैं...
- जिले की खबरों को सही और सटीक तरीके से जल्द से जल्द देने की कोशिश
- सनसनीखेज खबरों की जगह विकास व समस्यात्मक खबरों को प्राथमिकता देना
- हर खबर या घटना पर संबंधित पक्ष का बयान जरूर रखने की कोशिश
- खबर के साथ-साथ खबरों का लगातार फॉलोअप देना
- पुलिस व प्रशासन की खबरों को प्राथमिकता देना
- जनता को सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं व कार्यों की जानकारी देना
- सरकार की अपील व सूचना को जिले के अधिकतम लोगों तक पहुंचाना
डीएम-एसपी-सीडीओ ने सराही जिले के पहले पोर्टल की भूमिका
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने 'चंदौली समाचार' की पूरी टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि पोर्टल भविष्य में भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जागरूकता कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाने में सेतु का कार्य करेगा। साथ ही साथ लोगों को अधिक से अधिक लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं संबंधित जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेगा।
वहीं, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि मौजूदा दौर में सकारात्मक पत्रकारिता की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में मीडिया के सहयोग की अपील की। एसपी ने यह भी साझा किया कि मीडिया के माध्यम से मिलने वाला फीडबैक पुलिसिंग को बेहतर बनाने में सहायक होता है। उम्मीद है चंदौली समाचार साइबर क्राइम से बचने और यातायात जागरुकता के संबंध में और अधिक जागरुकता पैदा करने वाली खबरें लिखकर लोगों को सूचित करने की कोशिश करेगा।
मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई ने समाचार पोर्टल की परिपक्वता की सराहना करते हुए कहा कि जमीनी स्तर की कमियों को उजागर कर यह पोर्टल प्रशासन को सुधार का अवसर प्रदान करता है। हम लोग खबरों का संज्ञान लेकर तत्काल सुधार की कोशिश करते हैं।
जिले के 'रत्नों' का हुआ भव्य सम्मान इस अवसर पर चंदौली समाचार द्वारा जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. विवेक सिंह (हरिओम हॉस्पिटल), अरविंद कुमार व अरविंद यादव (शिवम इन), डॉ. अज़्मे जेहरा (सैम हॉस्पिटल), डॉ. गौतम त्रिपाठी (सूर्या हॉस्पिटल), डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (मैक्सवेल हॉस्पिटल) और डॉ. संजय सिंह (अभिषेक हॉस्पिटल) शामिल रहे।
इनके अतिरिक्त डॉ. विनीत पांडेय (शारदा हॉस्पिटल), डॉ. बी.के. वर्मा (चंदौली अस्पताल), डॉ. अमरेश दास कुशवाहा (जनता सेवा सदन), डॉ. प्रतीक कुमार (आर मेमोरियल), आयुष बुक डिपो, उदय प्रताप और अनंत आईटीआई के कार्यकर्ताओं को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने पोर्टल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






