जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार कैलेंडर 2026 लॉन्च: डीएम और एसपी ने न्यूज़ पोर्टल की टीम को किया सम्मानित

चंदौली के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल "चंदौली समाचार" के वर्ष 2026 के कैलेंडर का भव्य विमोचन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोर्टल के संवाददाताओं को उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सम्मानित किया।
 

चंदौली समाचार कैलेंडर 2026 विमोचन

डीएम और एसपी द्वारा सम्मान समारोह

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की सराहना

फील्ड रिपोर्टर्स और न्यूज़ टीम का सम्मान

प्रशासन एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय

 चंदौली जनपद में अपनी विश्वसनीय और त्वरित खबरों के लिए पहचाने जाने वाले प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल “चंदौली समाचार” के वर्ष 2026 के कैलेंडर का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। एक गरिमामय वातावरण में आयोजित इस समारोह में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की।

 

कार्यक्रम के दौरान न केवल कैलेंडर का विमोचन किया गया, बल्कि डिजिटल मीडिया के माध्यम से जिले के जनहित और प्रशासनिक गतिविधियों को प्रमुखता से उठाने वाली चंदौली समाचार की पूरी टीम को सम्मानित भी किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहा पत्रकारिता का जज्बा
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने न्यूज़ पोर्टल के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौली समाचार जिले की समस्याओं और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में एक सेतु का कार्य कर रहा है।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम की निर्भीकता और निष्पक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जिम्मेदार पत्रकारिता का निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती है, जिसे यह पोर्टल सफलतापूर्वक निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

  Chandauli Samachar Calendar 2026 launch  DM Chandauli news latest update  SP Chandauli Aditya Langhe events  Chandauli News Portal Team Award  Digital Journalism Chandauli reports
चंदौली समाचार संवाददाताओं की टीम के सम्मानित साथी

क्षेत्रीय संवाददाताओं और टीम का हुआ भव्य सम्मान
 समारोह का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वह रहा जब प्रशासनिक अधिकारियों ने चंदौली समाचार के उन स्तंभों को सम्मानित किया जो दिन-रात फील्ड में रहकर सच्ची खबरें समाज तक पहुँचाते हैं। अधिकारियों द्वारा टीम के सदस्यों को उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

 

  Chandauli Samachar Calendar 2026 launch  DM Chandauli news latest update  SP Chandauli Aditya Langhe events  Chandauli News Portal Team Award  Digital Journalism Chandauli reports
चंदौली समाचार संवाददाताओं की टीम के सम्मानित साथी

सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ संवाददाता अश्वनी मिश्रा, नौगढ़ से अशोक जायसवाल, चकिया से सुषमा केसरी, चहनिया से प्रमोद यादव व अतुल रत्न मिश्रा, मुगलसराय से फैजान अहमद, चंदौली से सुजीत कुमार व अरुण कुमार मौर्य, शहाबगंज से मिथिलेश कुमार और डिजिटल ऑपरेशंस को संभालने वाले न्यूज़ अपलोडर पंकज चौधरी शामिल रहे।

जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति टीम का संकल्प 
समारोह के दौरान अधिकारियों ने सभी पत्रकारों को भविष्य में भी इसी तरह जनहितकारी और सकारात्मक पत्रकारिता जारी रखने के लिए प्रेरित किया। पोर्टल की टीम ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे जिले के हर कोने की सटीक और प्रामाणिक जानकारी पाठकों तक पहुँचाते रहेंगे।

इस कार्यक्रम ने न केवल मीडियाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि प्रशासन और पत्रकारिता के बीच एक स्वस्थ और सकारात्मक समन्वय का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का समापन एक सुखद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*