जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नफ़ीस अहमद के साथ कई नेताओं ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, जानिए क्या मिला आदेश

 

चंदौली जिले के कई सपा नेताओं ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर चंदौली जिले की चुनावी तैयारियों व चंदौली जिले की रणनीति व यथा स्थिति पर चर्चा की। 

चंदौली जिले में सपा के जिला महासचिव नफ़ीस अहमद एवं जिला सचिव/पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान सुदामा यादव ने अखिलेश यादव से मिलकर अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों की बाबत गहन विचार विमर्श किया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने बातचीत में सपा नेताओं से कहा कि उनको पता है कि चन्दौली में समाजवादी पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ चुनावी तैयारियां कर रही है। कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत सकता है। सबको मिलजुल कर और एक साथ लेकर के सब लोग सपा सरकार बनाने के लिए काम करें। 

इस संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए जिले के महासचिव नफ़ीस अहमद से कहा कि जिले में पार्टी के नए व पुराने नेताओं को एक साथ लेकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि पार्टी के जनाधार में किसी तरह की कमी न आए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*