SIR में चंदौली हो गया अव्वल : 99.96% कार्य पूरा होने पर हर्ष, DM ने की कर्मचारियों की तारीफ
मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान आखिरी चरण में
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्य 99.96 प्रतिशत पूर्ण
डीएम ने की कर्मचारियों की तारीफ
सकलडीहा विधानसभा में SIR का काम 99.98% पूरा
एसडीएम ने BLOS के लिए रखा सामूहिक भोज
चंदौली जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) कार्यक्रम में बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को घोषणा की कि जिले में एसआईआर के अंतर्गत 99.96 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) गांव-गांव और घर-घर जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक मतदाता सही कैटेगरी में दर्ज हो और सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दलों से संवाद
डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि एसआईआर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी के लिए बीएलओ की नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया और कहा कि एसआईआर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य मतदाता सूची को लेकर सभी पक्षों के बीच विश्वास स्थापित करना और एक त्रुटिहीन, शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है।
सकलडीहा में शानदार प्रदर्शन और सामूहिक भोज
जिले की सकलडीहा विधानसभा में एसआईआर का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, जहां 99.98 प्रतिशत काम सफलतापूर्वक निपटा लिया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सकलडीहा तहसील प्रशासन ने सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार की देर शाम को तहसील आवास पर सामूहिक भोज का आयोजन किया।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सकलडीहा, कुंदन राज कपूर ने एसआईआर कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों और बीएलओ के सम्मान एवं उत्साहवर्धन के लिए इस विशेष भोज का आयोजन किया। इस सरकारी भोज में राजस्व विभाग, विकास विभाग, शिक्षा विभाग और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में कार्यक्रम की सफलता के अनुभवों को साझा किया।
टीम भावना का हुआ सम्मान
इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने उपस्थित सभी सहयोगी कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी विभागों की टीम भावना और कर्तव्यनिष्ठा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें, तो किसी भी प्रशासनिक लक्ष्य को सुगमता और सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। एसडीएम ने विशेष रूप से बीएलओ सहित राजस्व, विकास और शिक्षा विभाग के कर्मियों की सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली की जमकर सराहना की।
सामूहिक भोज के दौरान, माहौल को हल्का-फुल्का और आनंदमय बनाने के लिए राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों ने मनोरंजन के उद्देश्य से अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए छोटे-छोटे करतबों और प्रस्तुतियों को उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा, जिससे पूरा कार्यक्रम उत्साह और आनंद के साथ संपन्न हुआ।
मतदाताओं के आंकड़े
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की और नए नामों को जोड़ने, हटाने या संशोधित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के कुल 3 लाख 43 हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष, 2 लाख 87 हजार 332 मतदाताओं का एसआईआर ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक दर्ज कर दिया गया है। प्रशासन अब बचे हुए अल्प कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने और अंतिम सूची को प्रकाशन के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






