जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली थाना समाधान दिवस : जमीन और राजस्व के 62 मामलों में मची हलचल, 54 राजस्व मामलों के लिए गठित हुई संयुक्त टीमें

चंदौली जिले के सभी थानों में शनिवार को 'थाना समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने जनता की समस्याओं को सुना और जमीन से जुड़े विवादों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया।

 
 

एसपी आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जनसुनवाई अभियान

राजस्व और पुलिस संबंधी कुल 62 शिकायतें दर्ज

चकिया, नौगढ़ और पीडीडीयू नगर में विशेष शिविर

मौके पर जाकर जांच करेगी संयुक्त निस्तारण टीम

गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान के कड़े दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, फरियादियों को उनके घर के समीप ही त्वरित और पारदर्शी न्याय दिलाने के उद्देश्य से शनिवार, 10 जनवरी 2026 को जनपद चंदौली के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का बारीकी से संज्ञान लिया।

Chandauli Thana Samadhan Divas 2026, SP Aditya Langhe Public Hearing,

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्राधिकारियों ने महत्वपूर्ण थानों पर उपस्थित रहकर शिकायतों की समीक्षा की। क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा थाना चकिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ में जनसुनवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग की टीमें भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए।

Chandauli Thana Samadhan Divas 2026, SP Aditya Langhe Public Hearing,

राजस्व और जमीन विवादों का रहा बोलबाला
इस समाधान दिवस में कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सर्वाधिक मामले जमीन और राजस्व से संबंधित रहे। आंकड़ों के अनुसार, 54 मामले राजस्व विभाग से और 08 मामले पुलिस विभाग से जुड़े थे। जनसुनवाई के दौरान 06 राजस्व मामलों का मौके पर ही सफल निस्तारण कर दिया गया। शेष 56 प्रकरणों के लिए राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जो मौके पर जाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

पारदर्शिता के लिए डिजिटल और रजिस्टर रिकॉर्ड
समाधान दिवस की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी प्राप्त शिकायतों की प्रविष्टि थाना समाधान दिवस रजिस्टर में की गई। एसपी ने सख्त हिदायत दी है कि निस्तारण की रिपोर्ट तैयार करते समय दोनों पक्षों के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से लिए जाएं। साथ ही, समयबद्ध निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। प्रशासन की इस सक्रियता से ग्रामीणों और फरियादियों में विश्वास की भावना सुदृढ़ हुई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*