चंदौली में यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा, 82 वाहनों का चालान, ठोंका गया 94 हजार का जुर्माना
हेलमेट न पहनने और नो पार्किंग पर पुलिस की सख्ती
एक दिन में 47 बिना हेलमेट वाले वाहनों पर कार्रवाई
82 गाड़ियों का काटा गया चालान
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 82 वाहनों का चालान किया और उनसे ₹94,000/- का जुर्माना वसूला गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र में ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की। विशेष रूप से ऑटो और अन्य निजी व व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग की गई।
नियम तोड़ने वालों पर मुख्य कार्रवाई
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में बिना हेलमेट पहने पाए गए 47 वाहन चालकों का चालान किया गया। साथ ही नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 09 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा तीन सवारी बैठाकर चल रहे 03 वाहनों का चालान किया गया। इनके अतिरिक्त, यातायात के अन्य धाराओं में कुल 82 वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
जागरूकता पर जोर
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और अवयस्कों को वाहन न चलाने देने की सलाह दी गई।
पुलिस ने सभी चालकों से अपील की है कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ताकि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






