जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंगलवार को 106 गाड़ियों के कटे चालान, बिना हेलमेट के पकड़े गए 49 बाइक सवार ​​​​​​​

यातायात पुलिस में विशेष वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को भी जारी रखा है। इसको लेकर मंगलवार के दिन कुल 106 गाड़ियों का चालान करते हुए 1 लाख 4 हजार का जुर्माना ठोका गया
 

चंदौली में एक्टिव है ट्रैफिक पुलिस

106 गाड़ियों का चालान करते हुए कार्रवाई

1 लाख 4 हजार का जुर्माना ठोककर वसूला जाएगा राजस्व

 

चंदौली जिले की यातायात पुलिस में विशेष वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को भी जारी रखा है। इसको लेकर मंगलवार के दिन कुल 106 गाड़ियों का चालान करते हुए 1 लाख 4 हजार का जुर्माना ठोका गया और उसके जरिए राजस्व वसूली करने के कार्यवाही शुरू की गई।

 पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद क्षेत्राधिकारी यातायात और यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव के निर्देशन में यातायात विभाग की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, ताकि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जानकारी दी जा सके। लेकिन इस दौरान भी कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसके चलते उनका चालान किया जाता है।

 यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर को कुल 106 गाड़ियों का चालान किया गया और उनके ऊपर 1 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका गया है। कार्यवाही के दौरान सर्वाधिक गाड़ियों का चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का किया गया है।

 chandauli traffic police

 इस दौरान 49 लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पाए गए। इसके अलावा नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वाले 33 गाड़ियों का चालान हुआ है। मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने के मामले में पांच गाड़ियों का चालान किया गया, जबकि बिना इंश्योरेंस की गाड़ी चला रहे तीन गाड़ियों का चालान करके राजस्व वसूला जा रहा है।

 गलत दिशा से गाड़ी चलाने वाली 7 गाड़ियों का चालान किया गया, जबकि  गलत नंबर प्लेट  का उपयोग करने वाले दो वाहन चालकों का भी चालान किया गया है। इस दौरान तीन लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। साथ ही साथ तेज रफ्तार और खतरनाक ढंग से मोटरसाइकिल चलाने के मामले में दो लोगों का चालान किया गया तथा दो अन्य लोगों का चालान अन्य धाराओं में किया गया है।

 chandauli traffic police

 इस तरह से 100 से अधिक लोगों का चालान करते हुए उनको यातायात नियमों का पालन करने का सबक सिखाया जा रहा है अन्यथा फिर से उनके ऊपर और सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*