जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर दिन हो रहे हैं सैकड़ों गाड़ियों के चालान, सावधानी से सड़क पर निकलिए आप

इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया जा रहा है।
 

चंदौली पुलिस व यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

312 वाहनों का किया चालान

आठ वाहन भी हुए सीज

5 लाख 56 हजार के शमन शुल्क की होगी वसूली

चंदौली जिले में यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग का सिलसिला जारी है। पुलिस ने दिनभर मेहनत करके कुल 312 वाहनों का चालान किया गया इसके साथ ही 8 वाहनों को सीज कर दिया, जिसमें 3 नाबालिग बच्चों द्वारा चलायी जाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप सा मच गया।

 Vehicles Challan

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के सानिध्य में यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी व कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही में 312 वाहनों का चालान किया गया और 8 वाहनों को सीज भी किया गया।        

 Vehicles Challan

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगों को जागरुक किया गया।

 Vehicles Challan

साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें । प्रवर्तन की कार्यवाही में 312 वाहनों का चालान किया गया व 08 वाहनों को किया सीज ।

 Vehicles Challan


यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः
(1) संपूर्ण चालान किए गए-312
(2)सीज वाहन किए गए वाहनों की संख्या-8
(3)संपूर्ण कारित राजस्व व धनराशि- 5,63,000/-रुपए

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*