जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान: 133 वाहन चालकों पर की गई चालान कार्रवाई

इस अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
 

बिना हेलमेट चलने वाले 67 वाहन चालकों पर कार्रवाई

कुल 133 वाहनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाई

जनता को यातायात नियमों के पालन के लिए किया गया जागरूक

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

Chandauli traffic police

आपको बता दें कि यह अभियान क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के तहत मंगलवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 133 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालक, गलत दिशा में ट्रक अथवा अन्य भारी वाहन चलाने वाले 13 चालक तथा नो पार्किंग क्षेत्र में ट्रक अथवा अन्य वाहन खड़े करने वाले 28 वाहन मालिक शामिल रहे। इनके अतिरिक्त कुछ वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत भी चालान की कार्रवाई की गई।

Chandauli traffic police

इस दौरान पुलिस ने आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*