चंदौली पुलिस कर रही है ताबड़तोड़ चालान, 988 गाड़ियों पर 12 लाख 57 हजार का जुर्माना
यातायात माह में विशेष चेकिंग अभियान जारी
सोमवार को 988 गाड़ियों का काटा चालान
वसूले जाएंगे 12 लाख 57 हजार रुपए
चंदौली जिले की पुलिस का यातायात माह में विशेष चेकिंग अभियान जारी है। यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा सोमवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 988 वाहनों का चालान करते हुए 12 लाख 57 हजार का जुर्माना ठोंक दिया। साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी।
जिले में एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी मोहित गुप्ता और एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गयी।
इस दौरान सोमवार को कुल 988 वाहनों का चालान करते हुए 12 लाख 57 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।
यातायात नियम उल्लंघन का प्रकार चालान की संख्या-
1. बिना हेलमेट-610
2. नो पार्किंग-103
3. तीन सवारी-46
4. सीट बेल्ट-52
5. बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-27
6. विधि नियमों का उल्लंघन (179)-17
7. गलत नंबर प्लेट-23
8. सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन (लाइसेंस न होना)-04
9. बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-11
10. मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-28
11. मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03
12. वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-03
13. मांगने पर प्रदूषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-05
14. गलत दिशा में गाड़ी चलाना -28
15. परमिट शर्तों का उल्लंघन करना-10
16. मांगने पर फिटनेस सर्टिफिकेट न दिखा पाना-02
17. नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01
18. शराब पीकर वाहन चलाना-03
19. बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी-01
20. काली फिल्म वाली गाड़ी-04
22. गाड़ी सीज-01
21. ओवर स्पीड वाली गाड़ी -02
23. वायु प्रदूषण के मानक को न पूरा करना-01
24. मॉडीफाइड साइलेन्सर-03
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*