ट्रैफिक पुलिस ने काटा 125 गाड़ियों का चालान, ठोंका 1 लाख 42 हजार का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान जारी
हर दिन वसूल रहे लाखों का चालान
125 गाड़ियों से वसूले जाएंगे 1 लाख 42 हजार 500 रुपए
चंदौली जिले की ट्रैफिक पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 7 सितंबर को कुल 125 वाहनों का चालान करके सभी गाड़ी मालिकों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 42 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोंकते हुए वसूली की कार्यवाही शुरू की है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में हर दिन सैकड़ों वाहनों का चालान जारी है और चालान के दौरान सभी पर भारी भरकम जुर्माना भी ठोंका जा रहा है। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस की कार्यवाही और तेजी से चल रही है।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसों में कमी के लिए और लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को की गई कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 54 बाइक सवारों का चालान काटा गया। इसके अलावा गलत स्थान पर गाड़ियों को पार्क करने वाले 47 लोगों पर भी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चलने वाले 7 लोगों का चालान काटा गया है। साथ ही साथ बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वाले दो वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा गलत दिशा में सड़क पर वाहनों को चलाने वाले वाहन स्वामी पर कार्यवाही करते हुए 7 लोगों का चालान काटा है और गलत नंबर प्लेट होने पर भी 4 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा बिना फिटनेस के भी वाहन चला रहे तीन लोगों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना ठोंका गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*