DM के दौरे के बाद भी नहीं हल हो पायी बरसात में पानी भरने की समस्या, मरीजों को हो रही है परेशानी
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय का बरसात में यह है हाल
लबालब पानी से भर जाता है परिसर
डॉक्टर कर्मचारी सहित मरीजों को उठानी पड़ती है परेशानी
चंदौली जिले के पं. कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय परिसर में पिछले तीन महीने में 14वीं बार बुधवार को पानी भर गया। जिस डॉक्टर हो स्टाफ मरीज और अन्य व्यक्तियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले का प्रमुख चिकित्सालय होने के बाद भी यहां जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जब भी बारिश होती है वार्ड और परिसर पानी से लबालब हो जाता है। मरीज, डॉक्टर, कर्मचारी सब पानी से होकर आते-जाते हैं। जब भी पानी भरता है अधिकारी कार्य योजना बनाकर शासन को भेजने की बात करते हैं, लेकिन अगली बार फिर वही स्थिति रहती है।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल परिसर में पूरा डेढ़ फीट बुधवार को पानी भर जाने के कारण मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं चिकित्सा और कर्मचारी भी परेशान दिखाई देते नजर आए लेकिन करें भी तो क्या करें उन्हें मजबूरी में पानी से होकर गुजरना पड़ा। इससे लगभग 4000 लोग पूरी तरह से प्रभावित हैं इसमें जिम्मेदार के साथ-साथ चिकित्सा और कर्मचारी भी शामिल हैं।
इस संबंध में पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि बारिश के साथ बगल से नहर का पानी भी आ गया है, जिसके चलते परिसर डूब गया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की गई है और पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*