चंदौली में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ हुई हल्की बारिश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में मौसम का मिजाज आज सुबह अचानक ही बदल गया। सुबह गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी भी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश के कुछ ही देर बार धूप भी निकल गई। दिनभर मौसम ने आंख मिचौली की पर तापमान पहले की अपेक्षा कम हो गया।
बतात चले कि नगर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दिन में 11 से 12 बजे के बीच में गरज के साथ-साथ हल्की बारिश भी हुई। जिसके बाद तापमान और भी नीचे गिर गया। वहीं एक दिन पहले कड़ी धूप से परेशान लोगों को बारिश की वजह से राहत मिली।
इस बारिश ने उन किसानों की चिंता बढ़ा दी। जिनकी गेहूं की फसल अब भी खलिहान में है। बारिश और ठंड मौसम से गेहूं की डांठ में नमी आ जाएगी जिससे उसके थ्रेसिंग में परेशानी होगी और दाने अच्छे से नहीं निकल पाएंगे।
जिन किसानों ने गेहूं की थ्रेसिंग कराना शुरू कर दिया था। वह भी मौसम की वजह से एक दो दिन रूक जाने का मन बना रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*