सलमान खान की परीक्षा दे रहे संदीप सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़ कर, जानिए पूरा मामला
जानिए कहां दे रहा था परीक्षा
पहले दिन ही जिले में कुल 6630 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
नकल विहीन परीक्षा देख डरे परीक्षार्थी
यहां पकड़ा गया दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन ही एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे इस मामले में उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा में पहले दिन ही कुल 6630 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।
बता दें कि जिले यूपी बोर्ड की परीक्षा 100 केंद्रों में संचालित हुई है, जिसमें हाईस्कूल व इंटर के छात्रों द्वारा परीक्षाएं दी जा रही हैं। प्रभु सुंदरम एकेडमी इंटर कॉलेज नरौली चंदौली के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया है, जो कि सलमान खान के स्थान पर संदीप सिंह सलमान खान बनकर परीक्षा दे रहा था और इसे सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ा गया।
आपको बता दें कि यह प्रभु सुंदरम एकेडमी इंटर कॉलेज में रामधारी सिंह दिनकर इंटर कॉलेज पटना के सेंटर की परीक्षा दे रहे छात्र सलमान खान से जब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जानकारी ली तो सारी पोल खुल गई और बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। तभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इसे वहां धर दबोचा और इसके साथ विधिक कार्यवाही करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया ।
साथ ही साथ पहले दिन की परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश में जानकारी दी है कि बोर्ड परीक्षा के पहले दिन चंदौली जिले में कुल 6330 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 3679 और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 3451 छात्रों ने परीक्षा में कढ़ाई को देखते हुए परीक्षा छोड़ दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि चंदौली जिले में पारदर्शी तरीके से नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है और सभी परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के साथ-साथ कड़ी निगरानी की जा रही है, जिसके चलते पहले दिन 6630 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ देना मुनासिब समझा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*