जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सदर ब्लॉक में चल रही है छलांग परियोजना, 2 दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत सभी फिजिकल एजुकेशन एवं नोडल अध्यापकों को जन सहयोग संस्थान चंदौली द्वारा आयोजित टीचर ट्रेनिंग को सफल बनाने का निर्देश दिया गया ।
 

चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्थान चंदौली द्वारा ई0एल0एम0एस0 फाउंडेशन एवं पीरामल फाउंडेशन की सहयोग से चंदौली सदर ब्लॉक में छलांग परियोजना चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं नोडल शिक्षक का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

बताते चलें कि प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिसौरी में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत सभी फिजिकल एजुकेशन एवं नोडल अध्यापकों को जन सहयोग संस्थान चंदौली द्वारा आयोजित टीचर ट्रेनिंग को सफल बनाने का निर्देश दिया गया ।

Chhalaang Project

 इस दौरान जन सहयोग संस्थान के द्वारा छात्रों को शारीरिक शिक्षा के लाभ एवं उपयोग की जानकारी प्रदान किया गया ।  उपस्थित संस्था प्रमुख  अजीत कुमार सोनी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत माल्याणपर्ण कर किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Chhalaang Project

इस दौरान ई0एल 0एम0एस0 टीम की तरफ से यू0पी0 स्टेट ऐशोशिएट अनुष्का पांडेय पिरामल टीम से सीनियर प्रोग्राम लीडर हेमंत वर्मा जन सहयोग संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार यादव एवम फील्ड कॉर्डिनेटर मैनुद्दीन अंसारी,अंकित सिंह,विजय कुमार,प्रेम कुमार मौर्य,एवम प्राथमिक विद्यालय बिसौरी के प्रधानाचार्य यशवंत सिंह एवं उपस्थित सभी अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया गया सहयोगी तान्या गुप्ता, मोनू एवं अन्य साथियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*