छठ पूजा के पर्व की तैयारियां तेज, सैयदराजा विधायक ने नगर पंचायत के तालाब का किया निरीक्षण
विधायक के साथ मौजूद रहे चेयरमैन प्रतिनिधि
छठ पर्व को लेकर और अच्छी तैयारी का फरमान
चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टून्नू तैयारी में जुटे
चन्दौली जिले में आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए तैयारी जोरों पर है। सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत के तालाब स्थित पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने निरीक्षण किया और छठ पूजा करने वाली श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया को निर्देश दिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने छठ पूजा पर बेहतर व्यवस्था करने का भरोसा भी दिलायी।
बता दें कि सैयदराजा स्थित नगर पंचायत तालाब पर रात्रि में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह आस्था के महापर्व छठ के व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मौजूद अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू मौजूद रहे और उनके द्वारा छठ पूजा की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान यहां लगभग 5000से 7000 की भीड़ आती है। इसके लिए नगर पंचायत की तरफ से बेहतर व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग एवं सफाई के लिए नगर पंचायत के लोगों को युद्ध स्तर पर लगा दिया गया है।
वही नगर पंचायत की तरफ से इस बार एक अनोखी पहल की गई है जिसको नगर पंचायत वासियों द्वारा सराहा भी जा रहा है क्योंकि तालाब के किनारे बनाए जाने वाले घाटों को लेकर टोकन नगर पंचायत द्वारा जारी किया गया है । जिसके लिए नगर पंचायत कर्मचारी हर घर पर जाकर उन्हें टोकन वितरित करने का काम किए हैं, जिसमें लगभग 500 घरों को नगर पंचायत क्षेत्र के वितरित किए गए हैं और आसपास के कल्याणपुर व सन्डेहरा गांव के लिए 201 टोकन वितरित किया गया । जिसमें हर श्रद्धालुओं के लिए घाट निश्चित होगा और वह अपने घाट पर उपस्थित होकर सूर्य देव की उपासना करेंगे ताकि सारे चीजों को सिस्टमैटिक ढंग से और बेहतर किया जा सके।
इसके लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा पतिदिन निरीक्षण भी किया जा रहा है सारी कमियों को पूर्ण कर लिया गया है और वातावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए घाट के किनारे पौधो के प्लांट भी लगाई जा रहे हैं ताकि घाट की सुंदरता भी बनी रहे।
इस दौरान सैयदराजा विधायक ने कहा कि मैं खुद ही छठ पूजा के दौरान यहां उपस्थित रहूंगा और इस सरोवर में एक शंकर जी की विशाल प्रतिमा लगाने के लिए मेरे द्वारा पहल की जा रही है जिसकी जल्द ही प्रतिमा भी लगाई जाएगी ताकि इस सरोवर को लोग शिवाजी नगर के नाम से भी जाना जाएगा ।
सैयदराजा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया ने कहा आस्था के महापर्व छठ पूजा को हम सभी नगर वासियों के सहयोग से इस पर्व को भव्य रूप से मनाया जायेगा जिसमें व्रती व श्रद्धालुओं के रुकने के लिए उचित स्थान के साथ ही माताओं, बहनों, बच्चों व नगर पंचायत पोखरा परिसर में उपस्थित सभी लोगों की सुरक्षा की प्रथम दृष्टि रहेगी। वही नगर पंचायत पोखरे पर सफाई कर्मचारी साफ सफाई करते नजर आये।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार ,अखिल भारतीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,धीरेन्द्र सिंह शक्ति, घूरे लाल कन्नौजिया , डॉक्टर मेराज, अजीम अंसारी, वसीम अंसारी, सुशील तिवारी, इंद्रमुन केसरी,दिलीप अग्रहरि,सलीम अंसारी, विनय जायसवाल आदि कई लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*