जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर अमृत सरोवर व सैयदराजा नगर पंचायत के सरोवर पर छठ पूजा सम्पन्न

सैयदराजा नगर पंचायत के सरोवर में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी की पत्नी सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सूर्य की अस्ताचलगामी और उदयाचल गामी छवि को देकर अर्घ्य देकर छठ पूजा का पावन पर्व संपन्न कराया। 

 

कल्याणपुर अमृत सरोवर पर जुटीं गांव की महिलाएं

उपजिलाधिकारी की पत्नी ने भी छठ पूजा में की शिरकत

नगर पंचायत सैयदराजा के घाट पर दिया अर्घ्य

 

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत के सरोवर में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी की पत्नी सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सूर्य की अस्ताचलगामी और उदयाचल गामी छवि को देकर अर्घ्य देकर छठ पूजा का पावन पर्व संपन्न कराया। 

Chhath Puja 2023 Kalyanpur and Nagar Panchayat saiyadraja

आपको बता दें कि नगर पंचायत सैयदराजा के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बने हुए अमृत सरोवरों में छठ पूजा के पर्व को धूमधाम से मनाया गया।  वहीं कल्याणपुर ग्राम सभा के स्वर्गीय बद्री अमृत सरोवर में ग्राम पंचायत की महिलाओं द्वारा छठ पूजा करके यहां की महत्ता को बढ़ाने का काम किया। इस सरोवर की साफ-सफाई कराकर पिछले साल से यहां छठ पूजा करायी जा रही है। इसके लिए ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल द्वारा अमृत सरोवर पर प्रकाश के लिए लाइट के साथ-साथ साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारी की थी।  

Chhath Puja 2023 Kalyanpur and Nagar Panchayat saiyadraja

सैयदराजा नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उत्तम व्यवस्था को देखते हुए उस सरोवर पर उपजिलाधिकारी मनोज पाठक की पत्नी सहित अन्य व्रती महिलाओं द्वारा सूर्य की उपासना की। वहीं भीड़ को देखते हुए पीएसी के साथ-साथ उप जिलाधिकारी सदर क्षेत्र अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*