राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बांटा गया टैबलेट, छत्रबली सिंह ने की योजना की तारीफ

आधुनिकता के दौर में टैबलेट जरुरी
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
छात्र जीवन में काफी उपयोगी है ये सुविधा
चंदौली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां चंदौली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रपति सिंह ने छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। टेबलेट वितरण के दौरान छत्रबली सिंह ने माता सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार, आनंद श्रीवास्तव कार्यदेशक ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर श्री सिंह का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्रों को टैबलेट का वितरण कराया गया ।
छत्रबली सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आधुनिकता के दौर में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को इसकी आवश्यकता है। इस आधुनिक डिवाइस की सहायता से छात्र अपने भविष्य को सुंदर संवार सकते हैं। देश-विदेश की जानकारी के साथ पढ़ाई लिखाई व नौकरी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस टैबलेट का उपयोग छात्र अपने दैनिक जीवन में जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को यह योजना निशुल्क प्रदान की जा रही है इसके लिए छात्रों को डीजी शक्ति पर केवाईसी करनी होगी। केवाईसी के लिए छात्र खुद ई-केवाईसी कर सकेंगे। छात्रों को ई-केवाइसी के लिए संस्थान कार्यालय मे सम्पर्क कर मेरी पहचान पोर्टल के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व छात्रों को जानकारी दी जाएगी जिससे छात्र खुद ई केवाईसी कर सकेंगे। पहले की व्यवस्था में छात्र का डाटा संस्थान द्वारा अपलोड कर वेरीफाई किया जाता था। परन्तु अब छात्रों को ई केवाईसी करनी होगी। तभी इस नि:शुल्क टैबलेट योजना का लाभ मिल पाएगा।
इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप,संतोष गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, श्री सुरेश गुप्ता भाजपा कार्यालय प्रभारी, आनंद कुमार श्रीवास्तव कार्यदेशक, अखिलेश कुमार सिंह, रवि प्रकाश, रविवेक यादव मोजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*