मुगलसराय विधायक एवं सदर क्षेत्राधिकार श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
चंदौली जिले के श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में अगर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह उपस्थित रहे । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने लोगों का मन मुन्मुग्ध कर लिए ।
बता दे कि श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल द्वारा मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के प्रोग्राम का शानदार प्रदर्शन किया ।जिसमें बच्चों की प्रस्तुति में स्वागत गीत ,गणेश वंदना ,पंजाबी प्रोग्राम ,हरियाणवी प्रोग्राम ,विभिन्न तरह के प्रेरणादायक नाटक ,नरसिंहवतार, अघोरी महादेव जी आदि प्रोग्राम से मुख्य अतिथ व् विशिष्टि अतिथ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मनमुग्ध कर दिए ।
कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक जी एवं अन्य सभी अतिथिगण द्वारा विद्यालय परिवार एवं बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंद सिंह ( जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सदर चंदौली ने की।कार्यक्रम में संरक्षक विरेन्द्र प्रताप सिंह , राजेश कुमार सिंह ,प्रबंधक आनंद कुमार सिंह एवं संतोष सिंह ,सुरेश ,लालबहादुर ,आकाश, आशुतोष ,अनिता,शमा ,मोनी ,पूजा ,नीलम अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका का बख़ूबी निर्वहन किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*