जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विषय विशेषज्ञ अध्यापकों के लिए मौका, देनी होगी कोचिंग

इसके लिए आपको जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करना है और 9 अगस्त तक अपना बायोडाटा और अनुभव सहित डिटेल उनके कार्यालय में जमा करनी है।
 

जिला मुख्यालय पर कोचिंग में पढ़ाने के इच्छुक लोगों की जरूरत

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत मिलेगा मौका

कोचिंग पढ़ाने के इच्छुक विषय विशेषज्ञ अध्यापक करें आवेदन

चंदौली जिले में अगर आप कोचिंग में पढ़ने की योग्यता और क्षमता रखते हैं तो समाज कल्याण विभाग आपको एक खास मौका देने जा रहा है। यहां पर आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों को पढ़ सकते हैं। इसके बदले आपको विभाग से उचित मानदेय दिया जाएगा।

इसके लिए आपको जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करना है और 9 अगस्त तक अपना बायोडाटा और अनुभव सहित डिटेल उनके कार्यालय में जमा करनी है। इसके बाद आवेदकों को शार्टलिस्ट करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और योग्य लोगों का चयन करके यह जिम्मेदारी सौंप जाएगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षा जैसे- सिविल सेवा (आई0ए0एस0/पी0सी0एस0), जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, व अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु निम्नांकित कोर्स विशेषज्ञ अध्यापक की आवश्यकता है।

1.यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0- इतिहास व हिन्दी।

2. नीट, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0- जीवविज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान।

3. अन्य एक दिवसीय परीक्षा -  गणित व अंग्रेजी।

            
अतः उपरोक्त के क्रम में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोचिंग पढ़ाने के इच्छुक विषय विशेषज्ञ अध्यापक (जैसे- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, इतिहास व हिन्दी) अपना सम्पूर्ण बायोडाटा अनुभव सहित कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चन्दौली (स्थित- गंगा रोड, चन्दौली) में दिनांक 09 अगस्त 2023 तक 10.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*