जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ धनंजय सिंह के नेतृत्व में सौंपा 5 लाख रुपए का चेक, मुख्यमंत्री राहत कोष में दी धनराशि

डॉ धनंजय सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की और उनको बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए 5 लाख रुपए का मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है।
 

बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए 5 लाख रुपए

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपना योगदान

उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग और पैरामेडिकल एसोसिएशन की ओर से मदद

 

चंदौली जिले के यथार्थ पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक और उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग और पैरामेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की और उनको बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए 5 लाख रुपए का मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है।
 
 जानकारी में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह के नेतृत्व में संगठन की उपाध्यक्ष डॉ दीप्ति शुक्ला और महासचिव धर्मेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए संगठन की ओर से 5,00,000 रुपए का चेक सौंपा और उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग उत्तर प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए की जानी चाहिए।

 इस मौके पर संगठन ने कहा कि भविष्य में और भी जिस तरह की सहायता की जरूरत होगी संगठन सहयोग के लिए खड़ा होगा। वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की सहयोग से न सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को राहत प्राप्त होगी, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी बल मिलेगा। चीफ सेक्रेटरी ने ऐसे ही अन्य संगठनों को आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने की अपील की, ताकि लोगों की मदद की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*