मुख्य सचिव 27 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जांचेंगे जिले में रोजगार की असलियत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कामगार व श्रमिक आयोग से संचालित रोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को विकास भवन में हुई। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने विभागाध्यक्षों को अधिक से अधिक कामगारों को रोजगार से जोड़ने की हिदायत दी।
साथ ही बताया कि मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी 27 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रगति की समीक्षा करेंगे। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। ऐसे में कामगारों को रोजगार दिलाने में अन्य विभागों की भी मदद ली जाए।
कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की जिम्मेदारी जिले के 14 विभागों को सौंपी गई है। जुलाई माह से ही प्रवासियों समेत बेरोजगारों की स्क्रीनिग व रोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है, लेकिन अभी तक 3618 लोगों को ही काम मिल सका है। शेष बेरोजगारों को रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, बेरोजगारी पर शासन का सख्त रुख है। सीएम बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी 27 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रगति की समीक्षा करेंगे। एनआइसी में अधिकारियों से मुखातिब होंगे। ऐसे में खराब प्रगति वाले विभागाध्यक्षों के लिए जवाब देना कठिन होगा। इसलिए गंभीर हो जाएं। रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अन्य विभागों की भी मदद लें। कई विभाग हैं, जहां रोजगार से संबंधित तमाम योजनाएं संचालित की जाती हैं। इसका लाभ बेरोजगारों को मिलना चाहिए।
डीडीओ पदमकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय, कृषि उपनिदेशक राजीव भारती, उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्र, सेवायोजन अधिकारी सत्यजीत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिलीप मौर्या व अन्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*