जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धरौली चौकी के पास चंद्रप्रभा नदी में दर्दनाक हादसा, गोताखोरों की टीम ने शुरू किया अभियान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
 

ननिहाल आए किशोर की चंद्रप्रभा नदी में डूबने से मौत

गांव और ननिहाल में कोहराम

दोनों गांवों में मातम का माहौल

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौली चौकी के पास चंद्रप्रभा नदी में सोमवार की शाम एक अत्यंत दर्दनाक हादसा हो गया। ननिहाल आए एक किशोर की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक उसका शव बरामद नहीं हो सका था, जिसके कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। किशोर की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मृतक की पहचान मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र हसन सरदार के रूप में हुई है। आसिफ कुछ दिन पहले अपने ननिहाल सोहदवारे, चंदौली आया हुआ था। सोमवार की शाम आसिफ अपने ममेरे भाइयों के साथ पास की चंद्रप्रभा नदी में नहाने गया था। काटा सायफन के समीप नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा छा जाने और नदी में तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में काफी बाधा आ रही है। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका था।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जमालपुर से मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अपने बेटे की दुखद खबर सुनते ही आसिफ की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है और ननिहाल सोहदवारे तथा जमालपुर दोनों गांवों में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ की मदद भी ली जा सकती है। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*