जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से  बच्चों में प्रतिभा की झलकियां दिखती हैं । जिससे उनका बौधिक एवं रचनात्मक विकास संभव है।
 

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में आयोजन

दीप सज्जा, ग्रीटिंग व रंगोली प्रतियोगिता

विजेताओं को मिला प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो

चंदौली जिले के  नगर पंचायत के सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष में सोमवार को परस्पर प्रेम, शुभता व सकारात्मकता का प्रतीक दीप सज्जा, ग्रीटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का भव्य  आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान सभी ने एक से बढकर एक रंगोली बनाकर दर्शकों के मन को मुग्ध कर दिया।  इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 Rangoli competition

इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से  बच्चों में प्रतिभा की झलकियां दिखती हैं । जिससे उनका बौधिक एवं रचनात्मक विकास संभव है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि रंगोली बनाने से आर्ट क्राफ्ट की भूमिका बच्चों में उभरती है ।  घरों में सकारात्मक ऊर्जा लाने का माध्यम भी दीप और रंगोली जैसे कार्यक्रम से जुड़ता है। जिस हेतु  विद्यालय प्रबंधन ऐसे कार्यक्रमों  का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने इस दौरान सभी को दीपोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दीं।

 Rangoli competition

प्रतिभागी आर्य कुमार को प्रथम स्थान मिला तो आर्या चौरसिया को अराध्य क्लास 3 को द्वितीय स्थान, अंकिता क्लास 4 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य आकाश कुमार,किरन शर्मा,अर्चना सोनी,मीरा देवी,प्रीति,नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक  शानू मलिक,सभासद  सन्तोष कुमार जायसवाल, जवाहर पाण्डेय उर्फ लोटन बाबा,अंकित जायसवाल, अमीय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*