जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीणों की सतर्कता से रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, पुलिस कर रही पूछताछ

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक कुछ इस प्रकार हो गया है कि दिन और रात में घरों में घुसकर चोरी करने तथा मंदिर के दान पेटी तोड़ने के वारदात तेज हो गई है ।
 

गांव वालों की मुस्तैदी से पकड़ा गया चोर

कल्याणपुर ग्राम सभा में घर में घुसकर कर रहा था चोरी

पकड़े गए चोर ने कई वारदातों का किया खुलासा

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक कुछ इस प्रकार हो गया है कि दिन और रात में घरों में घुसकर चोरी करने तथा मंदिर के दान पेटी तोड़ने के वारदात तेज हो गई है । वहीं कल्याणपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा चोरी कर रहे चोर को पड़कर पुलिस के हवाले किया गया । तब जाकर कई चोरी करने का मामला खुला। 

आपको बता दें कि कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा गांव में चोरी की चोरी करने घर में घुसे चोर को रंगे हाथ अजय वर्मा पुत्र विजय वर्मा मिश्रपूरा निवासी पकड़े जाने पर अमन पुत्र घासी पासवान सहित कुछ लोग मौके से फरार हो गए । वहीं परिजन द्वारा इसकी सूचना 112 पर की गई साथ ही साथ सैयदराजा थाना प्रभारी को भी तहरीर देकर सूचित किया गया। जिस पर पुलिस अजय वर्मा को थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं पकड़े गए अजय वर्मा ने क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा भी किया है।

अब देखना है कि पुलिस द्वारा ऐसे शातिर चोर द्वारा किए गए किस-किस चोरी का खुलासा करवा पाती है और उनके इसके साथ लगे अन्य चोरों को कैसे गिरफ्तार कर  जेल भेजने की कार्यवाही की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*