फार्चुनर से चोरी के चक्कर में पकड़ा गया चोर, करने लगा मिर्गी का नाटक
चंदौली में घूम रहे गाड़ियों से सामान चुराने वाले
बैंक के सामने पकड़ा गया नौटंकीबाज चोर
पिटाई के डर से करने लगा मिर्गी का नाटक
चंदौली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास खड़ी फॉर्च्यूनर का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े चोरी की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया है । इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गये है ।
बताते चले की चंदौली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी तभी वहातीन युवक आए और उसमें से एक युवक ने शीशे पर स्प्रे जैसा कोई पदार्थ डाला जिससे शीशा चटक गया। इसके बाद जैसे ही चोर चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहा था और पीछे की सीट पर रखे सामान को उठा पाता उससे पहले ही वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया । यह सब देख उसके दो साथी फरार हो गए ।
पकड़े जाने के बाद चोर ने बड़ा अजब ही नाटक शुरू कर दिया और मिर्गी का दौरा पढ़ने का नाटक करने लगा । हालांकि लोगों ने पड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है । पुलिस उसे थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है ।
वही युवक ने जो चोरी का तरीका अपनाया है वह देखकर आसपास के लोग हैरान है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*