बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला, उपाध्यक्ष-महामंत्री के लिए भी टक्कर
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए अजय व लवकुश आमने-सामने
महामंत्री के पांच उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
बार एसोसिएशन के 2979 मतदाता करेंगे मतदान
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया, जिसके कारण बार के चुनाव में काफी रोचकता आ गई है। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणात्मक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सीधी लड़ाई होने वाली है। वहीं महामंत्री पद पर पांच प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
जिले की सदर कचहरी में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बीते दिनों हुए नामांकन में अध्यक्ष पद पर तीन, महामंत्री पर पांच और उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने वरिष्ठ समिति के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों के वापसी की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन किसी भी प्रत्याशी के नाम वापस नहीं लिया, जिससे अध्यक्ष पद पर डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह छोटे, राजेश कुमार दीक्षित एवं राकेश रत्न तिवारी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार व लवकुश कुमार पटेल आमने-सामने ताल ठोक रहे हैं। महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार पांडेय, गौरव सिंह, हरिंद्र प्रताप सिंह व रामकृत के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
चुनाव संचालन समिति के सदस्य चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया 20 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदान के बाद उसी दिन शाम को मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मतों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इस वर्ष आजीवन सदस्य और सामान्य सदस्यों को मिलाकर कुल 2979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*