चौपाल में सुशील सिंह : चंदौली में जल्द ही मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने आने वाले हैं सीएम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में गुरुवार को जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गौसपुर, कवई पहाड़पुर, अहिकौरा, बहेरी, रामरूपदासपुर, सिसौड़ा, अवही आदि गांव शामिल रहे।
मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जनचौपाल की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वहीं ग्रामीणों को समस्याओं के निदान के लिए गांव में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कैम्प लगाकर दूर करवाने का भरोसा दिया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के बिना प्रदेश व देश के विकास की बात करना बेमानी होगी। प्रदेश व देश सरकार ग्रामीणों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाई हैं। आयुष्मान भारत योजना से गरीब का बेटा व बेटी प्रदेश के बड़े अस्पतालों इलाज करवा सकता है।
जनधन योजना, किसान सम्मान निधि से सभी को लाभ मिल रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांवों में सड़क, पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि समस्याओं को समाप्त किया जा रहा है। जनता के सहूलियत के लिए सूबे के सीएम जल्द ही सैयदराजा के बरठी कमरौर में मेडिकल कालेज के शिलान्यास करेंगे।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी,राजेश तिवारी, अंगद बिंद, अवधेश सिंह, आलोक सिंह, बिनोद सिंह, बुद्धूलाल विश्वकर्मा,चंद्रभान मौर्य, गणेश अग्रहरि, विकास गुप्ता, महेंद्र यादव, बब्बू दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*