मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2021 का आप भी उठा सकते है लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के निमित्त मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना(एम0वाई0एस0वाई0) वर्ष 2021-21 हेतु लागू किया गया है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 42 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु 81.48 लाख मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना में बैंक द्वारा वितरित धनराशि का 25 प्रतिशत अनुदान के रूप में देय होगा, जिसका समायोजन उद्यम के दो वर्ष तक संचालनोपरांत किया जायेगा।
जनपद के वे मूल निवासी जो अग्रलिखित शर्तों को पूरा करते हों, https://diupmsme.upsdc.gov.in के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, चन्दौली में सम्पर्क किया जा सकता है।
आवेदन हेतु आवश्यक शर्तें लागू की गयी है जो निम्नवत हैं-
- आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण या उसके समकक्ष हो।
- किसी राष्टीकृत बैंक/वित्तीय संस्थान/सरकारी संस्था का चूककर्ता न हो।
- केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी स्वरोजगार योजना में अनुदान प्राप्त न किया हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*