कुष्ठ से लड़ें और कुष्ठ को जड़ से मिटाएं : डॉ. वाई के राय
कुष्ठ निवारण दिवस 2023 पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई.के. राय ने किया शुभारंभ
13 फरवरी तक चलेगा यह अभियान
चंदौली जिले में कुष्ठ निवारण दिवस 2023 व स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई.के. राय के द्वारा किया गया। वहीं सीएमएस डॉ. उर्मिला के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
इस मौके पर जिला कुष्ठ अधिकारी ने संदेश दिया कि कुष्ठ रोग जीवाणु जनित रोग है। रोगियों के साथ भेदभाव न किया जाए। उसके साथ ही साथ ही जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शपथ पत्र के माध्यम से ब्लॉक कर्मियों को शपथ दिलायी गयी।
सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य रोग है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे।
हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। सभी मरीजों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए साल व मेडिकल किट के साथ मिष्ठान भी दिया गया।
डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुष्ठ रोगियों की पहचान के साथ साथ उनके उपचार के लिए पहल की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ रमेश प्रसाद, राम जनम विश्वकर्मा, डॉक्टर तपेश्वर सिंह, डॉक्टर दिनेश यादव, राधे श्याम, डिस्ट्रिक्ट सुपरवाईजर संजय चौधरी, राजीव सिंह, नितीश मिश्रा, के साथ साथ पेप प्लस टीम ने अपना विचार व्यक्त किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*