जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांवों की सहकारी समितियों को किया जा रहा है ऑनलाइन, जून तक सभी समितियों का होगा कंप्यूटराइजेशन

इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए माह जून 2025 तक सभी समितियों को ई-पैक्स में रूपांतरित करने के साथ समितियों के डाटा की नियमित फीडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया।
 

उप निबंधक सहकारिता ने चंदौली में बी-पैक्स कार्यों की समीक्षा की

प्रथम चरण की 18 समितियों का इयर एंड प्रोसेस अभी भी अधूरा

समिति डाटा की नियमित फीडिंग का सख्त निर्देश

उपायुक्त ने प्रगति धीमी होने पर जताई नाराजगी

चंदौली उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल सोमी सिंह ने जनपद के बी पैक्स कंप्यूटराइजेशन के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण के अंतर्गत 18 समितियों का चयन किया गया था, लेकिन समितियों का इयर एंड प्रोसेस अभी पूर्ण नहीं हो सका है। साथ ही द्वितीय चरण के अंतर्गत 10 समितियां चयनित थीं। सभी 10 समितियों को ई-पैक्स में रूपांतरित करा दिया गया है।

इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए माह जून 2025 तक सभी समितियों को ई-पैक्स में रूपांतरित करने के साथ समितियों के डाटा की नियमित फीडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया।

नेक्टर द्वारा भेजे गए सिस्टम इंटीग्रेटर आशीष जायसवाल व कोआपरेटिव इंटर्न आदित्य चौबे ने उपायुक्त के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक शाखा चंदौली पर समिति सचिवों को कंप्यूटराइजेशन का प्रशिक्षण भी दिया। उपायुक्त सोमी सिंह ने सीईओ जिला सहकारी बैंक, वाराणसी मिलिंद कुमार व समस्त शाखा प्रबंधकों से अल्पकालीन ऋण वितरण, सहकारी देयों की वसूली, एनपीए वसूली, निक्षेप वृद्धि, विविधीकरण ऋण वितरण, उर्वरक ऋण सीमा आदि की समीक्षा की व प्रगति असंतोष पाए जाने पर संबंधित शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी। साथ ही सभी शाखा प्रबंधकों व समिति सचिव को योजनावार माह जून का लक्ष्य भी दिया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक उपभोक्ता वाराणसी सुधीर पांडेय, मुकेश कुमार श्रीवास्तव व नीरज आनंद अपर जिला सहकारी अधिकारी मंडलीय कार्यालय वाराणसी आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*