जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्राधिकारी सदर को छोड़कर सभी क्षेत्राधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया, जानिए कौन कहां गया

सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह पीडीडीयू नगर के नये क्षेत्राधिकारी
 
चकिया सीओ राजेश राय को सकलडीहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीओ यातायात कृष्णमुरारी को सीओ नौगढ़ के पद पर भेजा गया है। इससे जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है।

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिले के कई क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सीओ बनाया गया है। वहीं मुगलसराय के अनिल राय को सीओ यातायात बनाया गया है। इन्हें क्राइम विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं। इसके अतिरक्ति नौगढ़ सीओ रघुराज चकिया के नए सीओ होंगे। 

चकिया सीओ राजेश राय को सकलडीहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीओ यातायात कृष्णमुरारी को सीओ नौगढ़ के पद पर भेजा गया है। इससे जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है।

कार्यक्षेत्र बदलने के बाद रविवार को सकलडीहा सीओ कार्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां सकलडीहा सर्किल के थाना प्रभारियों की अध्यक्षता में सीओ को विदाई दी गई। सीओ ने अनिरुद्ध ने अधीनस्थों को निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का सलाह दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, कोतवाल विनोद मिश्रा, बलुआ एसओ राजीव सिंह, धानापुर एसओ विनय सिंह, विजय गुप्त, नीरज सिंह, दुर्गेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*