जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमिश्नर साहब ने देखी गोवंश आश्रय स्थल की हालत, कुछ भी नहीं मिला परफेक्ट

वाराणसी के मंडलायुक्त व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत चंदौली वार्ड नंबर-8 आजाद नगर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया
 

जानवरों की हालत देखकर कमिश्नर साहब बोले

इन जानवरों को कहीं और भेजने के लिए अधिशाषी अधिकारी को आदेश 

 

वाराणसी के मंडलायुक्त व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत चंदौली वार्ड नंबर-8 आजाद नगर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में कुल 161 गो-वंश पाये गये। 

इस मौके पर मंडलायुक्त द्वारा यहां पशुओं के लिए पर्याप्त चारा- पानी की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए पशुओं के लिए शेड व अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखें। चारा-पानी की मुकम्मल व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने गोबर निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिये। 

Commissioner Deepak Agrawal Inspection Govansh

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि गोबर को एकत्रित कर शहर से बाहर भंडारण किया जाता है, जहां वर्मी कंपोस्ट बनाया जाता है एवं आवश्यकतानुसार किसानों को उनकी मांग पर उपलब्ध कराया जाता है। यहां क्षमता से अधिक आश्रय स्थल में पशुओं की संख्या होने के कारण अधिक पशुओं को अन्य गो आश्रय स्थल में शिफ्ट कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, अपर पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*