जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल 4 सितंबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर, यह है पूरा कार्यक्रम

 

चंदौली जिले के नोडल अधिकारी और वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल 4 सितंबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राजदरी देवदरी में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नौगढ़ तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य और विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। 

 साथ ही साथ वह दोपहर बाद चंदौली जिले के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें जिला स्तर के समस्त अधिकारी शिरकत करेंगे।

 इस बैठक में संचारी रोगों की रोकथाम पर स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करेंगे। साथ ही का आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषाहार वितरण पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अपना प्रजेन्टेशन देंगे। 

Commissioner Deepak agrawal

 पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं साफ-सफाई की समीक्षा का प्रस्तुतीकरण जिला पंचायती राज अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। वहीं बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों का ब्यौरा देंगे। 

 इसके बाद वह देर शाम नौगढ़ से वाराणसी मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*