पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौबतपुर में जनचौपाल लगाने आ रहे कमिश्नर दीपक अग्रवाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौबतपुर में जनचौपाल लगाएंगे और वहां की समस्याओं से रूबरू होंगे। इसके साथ ही साथ वह वनवासी बस्ती का निरीक्षण भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त के आगमन को देखते हुए गुरुवार को विभागीय अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षक किया। उन्होंने डीसी मनरेगा एमपी चौबे, एपीओ आशीष सिंह व एडीओ पंचायत अरविंद सिंह को दिशा निर्देश दिया। विद्यालय परिसर व आस-पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी। वहीं ब्लॉक कार्यालय में भी देर शाम तक अधिकारी व कर्मचारी फाइलों को दुरुस्त करने में जुटे रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*