संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने पर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन
चंदौली जिले के जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम का नाम बदले जाने पर नाराज कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी (पूर्व मंत्री) के निर्देशा अनुसार वाराणसी के महान विभूति संपूर्णानंद जी के नाम से बना "संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम" का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 22 अक्टूबर को 12.00 बजे जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित पत्रक जिला अधिकारी को सौपा गया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्धघाटन किया गया उक्त स्टेडियम के उद्धघाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए और दुखी हैं। संपूर्णानंद जी जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्य, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से इसे सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पा रहे हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं।
जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा । उसे वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का ही नाम हटा दिया गया। प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किए गए बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उसे काशी के लाखों लोगों के हुए दुख का संज्ञान ले और डा० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किए जाने के निर्देश दे।
शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाजा है। कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का जहां पुरजोर विरोध करती है वही इस विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम करेगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, श्रीमती मधुराय, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, हसन खान, नवीन पांडेय, दशरथ चौहान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, अतुल कुमार पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, परमानंद पटेल, सत्येंद्र उपाध्याय,इंद्रजीत मिश्रा, प्रकाश शर्मा, सलीम उर्फ पप्पू, इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*