जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस ने भी पंडित कमलापति के कार्यों की उपेक्षा की लगाया आरोप, गिनाए विकास पुरूष के काम

मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर पंडित जी के द्वारा बनवाए गए जिला अस्पताल को भी तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर प्राइवेट हाथों में सौंपने की साज़िश किया जा रहा है और उस अस्पताल से पंडित जी का नाम हटाए जाने की साज़िश हो रही है।
 

अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेसी नेताओं को भी आयी याद

जिला अध्यक्ष ने भी  पं. कमलापति त्रिपाठी जी को किया नमन

1989 के बाद चंदौली की दुर्दशा को किया याद

चंदौली जिले में आज जिला न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा चंदौली के भागीरथ विकास पुरुष स्व. पं. कमलापति त्रिपाठी जी के मूर्ति पर दूध, दही, जल से अभिषेक एवं चंदन लगाकर माल्यार्पण कर अपने पूर्वजों के गलती का प्रायश्चित किया गया, जिससे यह साबित होता हैं कि 1989 के बाद चंदौली से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व खत्म हुआ है, तब से आज 35 वर्षों तक इस जिले के विकास के नाम पर पूर्व की सरकारों व जनप्रतिनिधियों एवं तत्कालीन सरकार व जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास के नाम पर यहां की जनता के साथ छलावा किया गया है। आज कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी पं. कमलापति त्रिपाठी जी के कार्यों की उपेक्षा पर सरकारों को कोसा और बदहाल कामों को गिनाया।

 आज चन्दौली जिला अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। 35 से 40 वर्ष पूर्व में कांग्रेस की सरकार में पंडित जी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पूर्व एवं वर्तमान सरकारों द्वारा मरम्मत तक नहीं किया जा सका है। चुनावी सभा कार्यक्रम में चन्दौली पॉलिटेक्निक कॉलेज की जो बाउंड्री वॉल तोड़ी गई है। आज 7 से 8 वर्षों तक उस बाउंड्री को भी नहीं जोड़ा गया है। बाउंड्री से लेकर बिल्डिंग तक खंडहर बन चुका है। राजकीय डिग्री कॉलेज में नए विषयों की मान्यता तक नहीं मिल पाई है। जस का तस पड़ा हुआ है। कांग्रेस सरकार में बने इसी डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में जनपद के जिला अधिकारी से लेकर तमाम बड़े अधिकारी निवास करते हैं।

मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर पंडित जी के द्वारा बनवाए गए जिला अस्पताल को भी तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर प्राइवेट हाथों में सौंपने की साज़िश किया जा रहा है और उस अस्पताल से पंडित जी का नाम हटाए जाने की साज़िश हो रही है। जनपद चन्दौली में नहरों का जाल बिछा हुआ है, लेकिन सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जिले में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
नहरें टूटी फूटी जीर्ण शीर्ण अवस्था में घास फूस से पटी हुई हैं। साफ सफाई तक नहीं हो पा रही है। नहरों की सफाई के नाम पर घपलेबाजी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार में पंडित जी के द्वारा नारायणपुर में एशिया का सबसे बड़ा लिफ्ट कैनाल बनवाया गया है। उस लिफ्ट कैनाल को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके कारण पूरी क्षमता से लिफ्ट कैनाल को चलाया नहीं जा सकता है। रोस्टर वाइज नहरों को चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई करने में परेशानी महसूस हो रही है।

कांग्रेस सरकार में पंडित जी ने चकिया , नौगढ़ में दर्जनों बांधों व बंधियो का निर्माण कराया था, जो मरम्मत के अभाव में ध्वस्त पड़े हुए हैं। बांधों में किसानों की सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। 40 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार में पंडित जी के द्वारा बनाए गए पॉलिटेक्निक कॉलेज, डिग्री कॉलेज , सिंचाई विभाग,  जिला हॉस्पिटल की बिल्डिंग में ही न्यायाधीशों एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहित जिले के उच्च अधिकारियों का आवास हैं। 40 वर्षों में इन अधिकारियों के रहने के लिए आवास तक नहीं बन पाया है।

 करोना काल में चन्दौली मझवार स्टेशन पर रुकने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया। पूरे विश्व में करोना खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन ऐसा लगता है कि चन्दौली जनपद का करोना काल अभी तक खत्म नहीं हुआ है। जिसके कारण नई ट्रेनों की तो बात छोड़िए पुरानी ट्रेनों का ठहराव भी नहीं हो सका है। तत्कालीन सरकार एवं जनप्रतिनिधि जनपद चन्दौली में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सभी मोर्चे पर फेल है।

 इस डबल इंजन की सरकार के द्वारा अभी कुछ माह पूर्व प्रदेश एवं केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा 9 साल, विकास बेमिसाल का हवा हवाई दिवास्वप्न दिखाकर प्रचार-प्रसार किया गया था जो चंदौली जिले की जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।

 जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली जिला न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति को धन्यवाद देती है कि इस तानाशाही, दमनकारी सरकार के खिलाफ इनके हवा हवाई विकास को आईना दिखाने का काम किया है। जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली इनके आंदोलन का पूर्ण रूपेण समर्थन प्रदान करती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*