निषाद राज व पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम की जयंती मनाई गई, संगठन सृजन पर हुई चर्चा

सैयदराजा के शहीद स्मारक प्रांगण में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह रहे मौजूद
नए जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी भी बने मुख्य अतिथि
कांग्रेस संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक के प्रांगण में शनिवार को निषाद राज एवं भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व0 जगजीवन राम की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अरुण द्विवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली द्वारा किया गया। सर्वप्रथम निषाद राज एवं बाबू जगजीवन राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने इन दोनों विभूतियों के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निषाद राज मित्रता के पर्याय थे तो बाबू जगजीवन राम दलित उद्धार के अगुवा थे । भिन्न भिन्न धर्म निभाते हुए निषाद राज ने राम की समस्याओं को अपने ऊपर लेने का संकल्प दिखाया तो बाबू जगजीवन राम ने दलित वर्ग के विकास के लिए हमेशा कार्य किया।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि निषाद राज का जीवन राम की सेवा में समर्पित था। राम और निषाद राज की मित्रता स्वर्ण और अवर्ण संस्कृतियों के परस्पर सम्बंध का दृढ़ उदाहरण है। इसी प्रकार जगजीवन राम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को उठाए हुए समाज के दलित वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सतत् प्रत्यनशील रहे । समाज के निचले वर्ग के उद्धार के लिए बाबूजी का प्रयत्न हमेशा स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई। बूथ से लेकर मंडल ब्लॉक से जिला स्तर तक संगठन के विस्तार के संदर्भ में चर्चा हुई। 2027 विधानसभा के दृष्टिगत कांग्रेस के क्रियाशील एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही गई। प्रत्येक पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति से ईमानदारी पूर्वक अपने पद से न्याय करने की अपेक्षा की गई। साथ ही तय हुआ कि संगठन में केवल उन्हीं लोगों को तस्वीर दी जाएगी जो पार्टी के लिए हर समर्पण और जिम्मेदारी को तत्पर है।
इस अवसर पर रजनीकांत पाण्डेय, रामानंद सिंह यादव, शशि नाथ उपाध्याय, डा0 समर बहादुर सिंह, मुनीर खान, गंगाराम, गुलाब राम, जोगिंदर सिंह, राम नगीना सिंह, मदन मुरारी बिंद, पिछङा वर्ग विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वजीत सेठ, धर्मेंद्र बिन्द, राघवेंद्र मौर्य, बेचन पाण्डेय, विजय कुमार, युगल किशोर, राजेंद्र प्रसाद, हेमलता पाण्डेय, डा0 अमीन, श्रीकांत पाठक, गोविंद पाल, खुशहाल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवं संचालन सत्येंद्र ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*