शहीद दिवस पर 5 दिवासीय भारत जोड़ो-न्याय यात्रा का समापन, राष्ट्र पिता को कांग्रेसियों ने किया याद
ब्लाक स्तरीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन
कांग्रेसजनों ने शहीद दिवस पर गायी रामधुन
महात्मा गांधी को किया याद
भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में शहीद दिवस के अवसर पर जिले भर के कांग्रेसियों ने जुटकर होकर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदित हो कि जनपद में राहुल गाँधी की आने वाली न्याय यात्रा से पूर्व ब्लाक स्तरीय भारत जोड़ो-न्याय यात्रा 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलायी गयी थी। जनपद में ब्लाक कांग्रेस के प्रभारियों और ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में चलायी गयी पांच दिवसीय भारत जोड़ो-न्याय यात्रा अपने अपने ब्लाकों से चलकर जूलूस के शकल में चलकर मुख्यालय पहुँच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।
इस समापन यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही अखंड भारत की परिकल्पना की जा सकती है। वर्तमान सरकार गांधी जी से जुड़े स्मारकों को गिराने और उनके विचारों को मिटाने का प्रयास कर रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि देश में राहुल ग़ांधी की लोकप्रियता और उनके द्वारा की जा रही न्याय यात्रा से सरकार भयभीत हैं। जगह जगह सरकारी मशीनरियों और अराजक तत्वों द्वारा इस न्याय यात्रा को विफल करने और रोकने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने तथा उनके साथ मारपीट करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेसजन एकजुट हैं । देश में व्याप्त अराजक माहौल से छुटकारा दिलाने तथा वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रति कृतसंकल्प है।
आयोजित इस ब्लाक स्तरीय न्याय यात्रा के समापन अवसर पर जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष , बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इसके अलावा इस मौके पर सभी कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन रामधुन भी गायी ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता, विजय त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, डॉक्टर नारायण मूर्ति ओझा, श्रीमती मधु राय, प्रताप पांडे, शीतल सिंह, रजनीकांत पांडे, अकिल अहमद बाबू, रामानंद यादव, मुनीर खान, डॉ सुल्तान खान, राम मूरत गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, हसन खान, संजय मौर्य, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, शशि उपाध्याय, राजेंद्र गौतम, डॉ राम आधार जोसेफ, कमलेश संत, श्रीकांत पाठक, इंद्रजीत मिश्र, सत्येंद्र उपाध्याय, सिराजुद्दीन भुट्टो, बाबा गोड़, नेहाल अख्तर, बाबू बृजेश, राकेश सिंह, मुकेश गौतम, तारीक अब्बास, दशरथ चौहान, त्रिजा इलियट, संत यादव, विजय गुप्ता, परमानंद पटेल, किरन श्रीवास्तव, चंद्रशेखर तिवारी, शमशेर अली, सुजीत सिंह, अमरदेव राम, संपूर्णानंद राम, विश्वजीत सेठ इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*